राम की नगरी अयोध्या पर इस समय देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाह है. राम मंदिर सहित पूरे शहर को सजाया और संवारा जा रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में श्रीराम जी के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है. इसे लेकर जोरों से तैयारी चल रही है. वहीं देश भर में उत्सव का माहौल है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि राम मंदिर बनाने में किस कंपनी का हाथ है.अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) कर रही है. भूमि पूजन से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों ने करीब 250 फीसदी रिटर्न दिया है. 22 जनवरी को इसका पहला फेज कंपनी पूरा कर लेगी. कंपनी 1500 नए कर्मचारियों को नियुक्त करेगी.
At present, not only the country but the entire world is eyeing Ram's city Ayodhya. The entire city including Ram temple is being decorated and beautified. The program of consecration of the idol of Shri Ram ji is to be held on January 22 in the under construction temple in Ayodhya, the birthplace of Maryada Purushottam Ram. Preparations are going on in full swing regarding this. There is a festive atmosphere across the country. In such a situation, it is important to know which company is involved in building the Ram temple.
#AyodhyaRamMandirConstructionCompany
~PR.111~ED.278~